दिल्ली एनसीआर में दो सप्ताह में दूसरी बार महसूस हुए भूकम्प के झटके

By: Shilpa Sun, 15 Oct 2023 7:12:58

दिल्ली एनसीआर में दो सप्ताह में दूसरी बार महसूस हुए भूकम्प के झटके

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी।

भूकंप के झटके 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। वहीं इसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है। भूकंप के कारण कई इलाकों में लोग सड़कों पर आ गए लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

कब आता है भूकंप?


धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जब भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं और एक दूसरे से रगड़ खाती हैं। फ्रिक्शन के कारण धरती डोलने लगती है। कई बार धरती फट भी जाती है। वहीं कई बार हफ्तों तो कई बार कई महीनों तक ये ऊर्जा रह-रहकर बाहर निकलती है और भूकंप आते रहते हैं। इन्हें आफ्टरशॉक भी कहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com